BOKARO : बोकारो जिला के चंद्रपुरा में प्रदेश के कद्दावर नेता सरयू राय ने महिला बिल लाने पर कहा कि केंद्र में मोदी सरकार ने महिला बिल ला कर अच्छे काम का पहल किया है। मेरे विचार से तो इन चुनाव के साथ-साथ पंचायत का भी चुनाव होना चाहिए। प्रदेश के हेमंत सोरेन सरकार के संबंध में उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का बहुमत है, सरकार पर कोई खतरा नहीं पर हेमंत सोरेन की कारनामे पर खतरा है। सरकार पार्टी का ही होगा बहुमत के अनुसार पर हेमंत सोरेन नहीं। सरयू राय उक्त बातें बोकारो से धनबाद जाने की दौरान चंद्रपुरा में दामोदर बचाओ आंदोलन के प्रदेश संयोजक प्रवीण सिंह के आवास में थोड़ी देर रुके और पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा। सरयू राय ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार सहित झारखंड के मंत्रियों को लेकर काफी कुछ कहा। वहीं, केंद्र सरकार द्वारा सदन में महिला बिल लाने पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा भी की। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर ओछी राजनीति करने की बात कही। मच्छर की तरह भनभना कर डंक मरने की प्रयास कर रहे हैं, मुझ पर केश करके, पर हमें मच्छरदानी का इस्तेमाल करना आता है।