JAMSHEDPUR : बीते सोमवार की रात एमजीएम अस्पताल के NICU वार्ड में तैनात जूनियर डॉक्टर के साथ हुए मारपीट मामले को लेकर डॉक्टरों का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा। इधर हड़ताली डॉक्टरों को IMA का भी समर्थन मिल गया है। IMA ने साफ कर दिया है कि जब तक आरोपी की गिरफ़्तारी और डॉक्टरों के सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध नही किया जाता है, उनका आंदोलन जारी रहेगा। IMA सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने बताया कि एमजीएम अस्पताल में पुलिस पिकेट की मांग वर्षों से लंबित है, इस दिशा में जिला प्रशासन को गंभीरता से पहल करनी चाहिए। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी तक हड़ताल जारी रखने की घोषणा की है। वहीं, एमजीएम अस्पताल के प्रिंसिपल ने भी डॉक्टरों के हड़ताल को समर्थन देते हुए धरनास्थल पर पहुंचे और डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर अधीक्षक से ठोस पहल करने की मांग की। इधर लगातार तीसरे दिन एमजीएम अस्पताल के डॉक्टरों के हड़ताल की वजह से दूरदराज से आनेवाले मरीजों का बुरा हाल है। इलाज के अभाव में मरीजों के परिजन इधर उधर भटक रहे हैं।