[Team Insider]: कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पाबंदियों को 28 जनवरी तक बढ़ा दिया है। सरकार ने मंगलवार की रात इससे जुड़ा आदेश जारी किया है। पाबंदियों की तिथि बढ़ाए जाने के साथ गाइडलाइन में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। इसके तहत अब जिम और स्पा 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। शराब की दुकानें रात 10 बजे तक खुलेंगी। पहले यह शाम 6 बजे तक ही खुलती थीं।
22 जिलों में लगा है प्रतिबंध
कोरोना के मामले मिलने पर मनोहर लाल खट्टर सरकार ने पहले संक्रमण के आधार पर 11 जिलों में पाबंदियां लगाई थीं। फिर संक्रमण का प्रसार देखकर सभी 22 जिलों में पाबंदियां लागू की गई हैं। सरकार ने पहले करनाल, पानीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में पाबंदी लगाई थी। मंगलवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि 5, 10, 13 जनवरी को लागू आदेश आगे भी रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Corona In Bihar: मंगलवार को मिले कोरोना के 4551 मामले, संक्रमण दर पटना से ज्यादा समस्तीपुर में