लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए का कुनबा और भी बड़ा हो गया है। एनडीए के नेतृत्व करने वाली भाजपा को एक और साथी मिल गया है। ये नया साथी जेडीएस है। अब जेडीएस भी एनडीए में शामिल हो गई है। आज यानि शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी से मुलाकात की। जिसके बाद जेपी नड्डा ने ये घोषणा की कि जेडीएस एनडीए का हिस्सा बन गई है।
जेपी नड्डा ने की घोषणा
कर्नाटक की सियासत में कांग्रेस जिस तरह से पावरफुल होकर सत्ता में लौटी। उसके बाद से ही भजपा और जेडीएस की बढ़ती नजदीकियों की खबरें आनी तेज हो गई थी। ये कयास लगाए जा रहे थे कि जेडीएस, एनडीए में शामिल हो सकती है। अब इस कयास पर मुहर भी लग गई है। आज गोवा में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा नेता जेडीएस ने एच डी कुमारस्वामी से मुलाकात की। इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे।
मुलाकात की तस्वीरों को जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा ” ‘कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस के मुखिया कुमारस्वामी से बात की। इस दौरान होम मिनिस्टर अमित शाह भी मौजूद थे। मुझे खुशी है कि जेडीएस ने एनडीए गठबंधन में शामिल होने का फैसला लिया। हम उनका एनडीए में हार्दिक स्वागत करते हैं।’ बता दें कि हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां अलग लड़ी थीं और बुरा हाल हुआ था। वहीं सत्ता बड़ी जीत के साथ कांग्रेस को मिली थी।”