बिहार में पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश हो रही है। जिससे तापमान में भी गिरावट आई है। गुरुवार को भी बिहार के कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज यानि 22 सितंबर और 23 सितंबर को बिहार के सभी जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। भारी बारिश की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बाढ़ जैसे हालत होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 115.6 से 204.4 मिली तक बारिश होने की संभावना है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। मौसम विभाग ने बारिश के दौरान राज्य के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और कहा है कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लोग जल भराव की संभावना वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और कमजोर संरचनाओं से जितना संभव हो दूरी बनाए रखे। मौसम विभाग कहा है कि सावधान और सुरक्षित रहें।