RAMGARH : शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश शोशल मीडिया कार्यशाला संपन्न हुई। आगामी आम चुनाव के मद्देनजर भाजपा का देशव्यापी “शंखनाद अभियान” के निमित इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश आईटी सेल प्रभारी भानु जालान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रवेश सोशल मीडिया प्रभारी राहुल अवस्थी उपस्थित हुए । मंच संचालन एवं विषय प्रवेश करवाते हुए संतोष शर्मा ने मुख्य अतिथियों को रामगढ़ जिले में शोशल मीडिया टीम का गठन मंडल स्तर पर होने की जानकारी के साथ प्रत्येक बूथ को व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से प्रदेश को जोडने की जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि राहुल अवस्थी ने आज के सामाजिक परिवेश में शोशल मीडिया की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया की जनसमस्याओं को उठाने के अलावा भाजपा सरकार के द्वारा उठाए गए राष्ट्रनिर्माण में उपयोगी कदमों को भी विस्तृत रूप से शेयर किया जाना चाहिए।कार्यक्रम के मध्याह्न में दिल्ली से लोकसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेकर लौटे हजारीबाग लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा ने भी हिस्सा लिया जहां उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपने अपने पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों से भी तीस सेकेंड का वीडियो सरकार की उपलब्धियों को इंगित करते हुए रिकॉर्ड कर शोशल मीडिया पर शेयर करने की नसीहत देते हुए इसे सरकार के कामों को प्रचारित करने का सबसे आसान और उत्तम माध्यम बताया। उन्होंने जॉन एफ केनेडी के उस भाषण का जिक्र करते हुए कहा जिसमे उन्होंने कहा था की हम चांद पर जाना चाहते है और हम जानते है की ये आसन नही बल्कि मुस्किल है और इसी लिए हमने ये चुना है।”अर्थात बड़े संघर्ष के बाद हीं बड़ी मंजिल मिलता है ये बताते हुए जयंत सिन्हा ने बताया की देश को विश्वगुरु बनाने हेतु इसी तरह के कड़े संघर्ष हमारे मोदी जी और आज भाजपा का कार्यकर्ता कर रहा है और ये मुश्किल है ये बात भी हम और हमारे प्रधानमंत्री जी भी जानते है पर मजबूत इच्छा शक्ति हीं कुछ बड़ा मंजिल दिलवाती है।
उपस्थित आईटी सेल प्रभारी भानु जालान एवं प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार ने भी अपना वक्तव्य दिया। इस मौके पर चुनाव के देखते हुए शोशल मीडिया के प्रभारी बनाए गए वरिष्ट उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी ने कहा की शोशल मीडिया सिर्फ एक मनोरंजन का माध्यम न रह कर आज एक आंदोलन जागृत करने का प्लेटफार्म बन चुका है जिसके अन्ना आंदोलन से लेकर इस जैसे कई उदाहरण मौजूद है और हम सब कार्यकर्ता को अपना दायित्व निभाते हुए ऊर्जा के साथ भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में लगना होगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री प्रो। खिरोधर साहू,रंजन फौजी,जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी, आईटी सेल प्रभारी प्रवीण सोनू,राकेश पांडा,रवि मिश्रा,सूर्यवंश श्रीवास्तव,धीरज साहू,विजय पाठक, रुदल,अर्जुन कुमार,निरंजन कुमार,मिथलेश तिवारी,दिलीप प्रसाद,दीपक कुमार,महेंद्र महतो,रीति श्रीवास्तव,कौशल कुमार,ललन सिंह,किशोर कुमार,संजीत कुमार,संतोष केशरी,मिथलेश कुमार मंडल,सतेंद्र पांडे,बिनोद कुमार सिंह,प्रदीप कुशवाहा इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।