BOKARO : बोकारो जिले में बीते शुक्रवार से होमगार्ड जवानों की बहाली शुरू की गई है। बोकारो के सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में जारीडीह प्रखंड के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। सभी प्रखंड के प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किया गया है। होमगार्ड की बहाली में बोकारो जिले में मैराथन दौड़ में इस्तेमाल किए जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जा सके। आज यहां पर जरूरी की निगरानी डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक निगरानी में की जा रही है।
निगरानी के लिए चैस एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत और मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार शुरू की गई है इस बाली प्रक्रिया में महिला पुरुष प्रतिभागी भाग ले रहे हैं ।बहाली में सभी प्रकार की परीक्षाओं से होकर अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ रहा है। पूरे स्टेडियम में सीसीटीवी कैमरा और वीडियोग्राफी कराई जा रही है। दौड़ में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को चिप लगा हुआ नंबर अलॉट किया जा रहा है जो दौड़ के दौरान चार जगह से सेंसर से होकर गुजरते हैं और उनकी टाइमिंग पूरी तरह से रिकार्ड किया जा रहा है। बहाली को लेकर डीसी और एसपी ने कहा कि इस बहाली में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना हो और पूरी सावधानी से और पूरे निष्पक्ष रूप से युवाओं की नियुक्ति होमगार्ड में किया जा सके।