बिहार में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है।इसकी सबसे बड़ी वजह गाड़ियों को हाई स्पीड में चलाना, गाड़ी हाई स्पीड में चलाने की वजह से अनियंत्रित हो जाती है ड्राइवर अपना नियंत्रण खो देता है और हादसे हो जाते है। इससे जुड़ा ताजा मामला भोजपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां अनियंत्रित गैस गाड़ी की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृ’तक नरेंद्र (46 वर्ष) रूपचकिया गांव का रहने वाला था।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह चांदी-सहार मुख्यमार्ग पर रूपचकिया गांव के पास एक अनियंत्रित गैस गाड़ी की चपेट में आने से लोदीपुर प्राइवेट स्कूल का शिक्षक गंभीर रुप से घायल हो गया। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को पहले इलाज के लिए चांदी-सहार ले गए। जहां से डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां, सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही शिक्षक की मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है।
थाने के पास युवक की बेरहमी से ह’त्या, दोनों आंखें फोड़ी.. हाथ भी तोड़ा