बिहर में शराबबंदी कानून लागू हुए लगभग 6 साल का समय हो चुका है। प्रशासन की तरफ से भी शराब का अवैध धंधा करने वालों पर कार्रवाई होती रहती है। लेकिन इनसब के बावजूद भी बिहार में शराबबंदी फेल ही नजर आ रहा है। राज्य में जहरीली शराब पीकर मरने के मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नया मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
दो लोगों की मौत, दो ने गंवाई आँख के रौशनी
मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर के पास जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की आँख की रौशनी चली गई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि विश्वकर्मा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दिन इन सभी लोगों ने मिलकर शराब पिया था। जिस कारण दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों की आँख की रौशनी चली गई। अन्य लोगों की हालत भी गंभीर बनी हुई है। मृतक परिवार का आरोप है कि लगातार जहरीली शराब की बिक्री हो रही है। इसपर सरकार रोक नहीं लगा पा रही है। जल्द से जल्द सरकार अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाए ।