संसद के अंदर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। जिस बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया गया था। वो कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सांसद दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को खत लिखकर कार्रवाई की मांग की है। ऐसी भी खबर है कि लोकसभा स्पीकर ने लोकसभा सचिवालय को सारे सबूत जुटाने का निर्देश दिया है।
विशेष सत्र में रमेश बिधूड़ी ने की अमर्यादित टिप्पणी
लोकसभा में चंद्रयान 3 की उपलब्धियों पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बोल अमर्यादित हो गए।दरअसल भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी लोकसभा में बोल रहे थे। इस दौरान बसपा सांसद दानिश अली के टोकने पर रमेश बिधूड़ी भड़क गए। रमेश बिधूड़ी ने कहा कि “ओए भड़वे, ओए उग्रवादी, कटुवे, आतंकवादी, बाहर देखूँगा इन मुल्ले को।” जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा करना शुरू किया और रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। पीठासीन सभापति कोडिकुनिल सुरेश ने कहा कि बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। लेकिन विपक्ष की तरफ से लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है।
BJP ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की अमर्यादित टिप्पणी के बाद खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया था। बताया जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व भी रमेश बिधूड़ी से नाराज है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भी भेजा और 15 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है।कहा जा रहा है कि पार्टी स्तर पर भी उनपर कार्रवाई हो सकती है।