गोपालगंज के एक थानेदार के खिलाफ वारंट जारी किया गया है यह वारंट थानेदार का बालू माफिया से साठ-गांठ करने के मामले में जारी की गई है। जिसकी शिकायत थाने के चौकीदार ने की थी। थानेदार से बालू माफिया के साठ-गाठ के अलावा प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। जिसके बाद थानेदार के खिलाफ वारंट जारी किया गया है।
बताया जा रहा है कि चौकीदार झूलन यादव ने नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। थानाध्यक्ष के खिलाफ चौकीदार ने प्रताड़ित करने, बालू माफिया से साठ-गांठ करने, धमकी देने, दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। जिसका सबूत चौकीदार के वकील ने तथ्यों व साक्ष्यों के साथ सीजेएम मानवेंद्र मिश्र की कोर्ट में पेश किया था। जिसके बाद अदालत ने प्रथम दृष्टया आईपीसी की धारा 323, 341, 506 के तहत आरोपित नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता के आरोप को संज्ञेय अपराध मानते हुए कोर्ट ने इस मामले में नौ अगस्त को संज्ञान लेते हुए सम्मन जारी किया। इसके साथ ही थानाध्यक्ष को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया था। लेकिन, इसके बाद कोर्ट में थानेदार के उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट से वारंट जारी हुआ। अब कोर्ट से वारंट जारी होने के साथ ही इंस्पेक्टर की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं।
थानाध्यक्ष पर चौकीदार ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि 11 जुलाई को नगर थाना के फतहा गांव में बालू लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त किया था। ट्रक की रखवाली के लिए हरबासा गांव के रहने वाले चौकीदार झूलन यादव को तैनात किया गया था, जिसके बाद रात के 2.30 बजे बोलेरो पर सवार चार-पांच लोग आए। चौकीदार को अपने कब्जे में लेकर मोबाइल छीन कर बेरहमी से पीटा। उसे वहां से उठा ले गए और हाईवे पर फेंक दिया। होश में आने के बाद चौकीदार पैदल एक लाइन होटल पर पहुंचा।
वहां से इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय को मामले की सूचना दी लेकिन वे उसकी बात नहीं सुने। चौकीदार जब इलाज के बाद थाने पहुंचा थानेदार उसे प्रताड़ित करने लगे। गाली-गलौज कर मारपीट की। साथ ही बर्बाद कर देने की धमकी दी। जिसके बाद र चौकीदार ने पुलिस के वरीय अधिकारियों से बालू माफिया से मिलकर बालू लदे ट्रक को भगा देने का आरोप थानेदार पर लगाया। जिसके बाद थानेदार द्वारा उसे केस वापस लेने की लगातार धमकी दी जा रहीहै।