लोकसभा चुनाव को लेकर गहमा-गहमी तेज है। एक और विपक्षी दलों का I.N.D.I.A गठबंधन है तो दूसरी ओर भाजपा के नेतृत्व वाली NDA है। I.N.D.I.A की तीन बैठके हो चुकी है लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर अभीतक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। कहा जा रहा है INDIA की चौथी बैठक जो कि दिल्ली में प्रस्तावित है उसमें सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो सकता है। अब ऐसी खबर है कि I.N.D.I.A से पहले NDA में सीट शेयरिंग हो सकती है। इसको लेकर HAM(S) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है।
“अक्टूबर महीने NDA में होगी सीट शेयरिंग“
NDA में सीट शेयरिंग का गणित अक्टूबर महीने में हल हो सकता है। ऐसा कहना HAM(S) के संरक्षक जीतन राम मांझी का है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीने में NDA के सभी सहयोगी दलों की बैठक होगी। जिसमें सभी पार्टियों की सीटें तय की जाएंगी। NDA में सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह की कोई लड़ाई नहीं है। उन्होने कहा कि हमें जो सीट मिलेगी उसी पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बिहार की सभी 40 सीटों पर NDA की जीत होगी।
I.N.D.I.A में फंसा हुआ है पेंच
विपक्षी दलों के गठबंधन में अभीतक सबकुछ सही चल रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी सीट शेयरिंग को लेकर कोई फॉर्मूला तय नहीं हो सका है। क्षेत्रीय दलों की अपनी डिमांड है। जिसको लेकर बयानबाजी भी होती रहती है। इसलिए ये तय है कि I.N.D.I.A में सीट शेयरिंग के लिए खूब माथापच्ची होगी। I.N.D.I.A की दूसरी और तीसरी बैठक से पहले ये अनुमान लगाया जा रहा था कि सीट शेयरिंग को लेकर कोई फैसला हो सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। चौथी बैठक को लेकर भी यही अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि चौथी बैठक कब होगी ये अभी तय नहीं है।