प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आधारशिला रखी
SARAIKELA : आज जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है। देशभर के भाजपाई अपने संस्थापक की जयंती को अंत्योदय अभियान के तहत समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाने को लेकर कृत संकल्पित है। सोमवार को खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खरसावां विधानसभा अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव चाटूहासा पहुंचे। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक केंद्र सरकार की योजना पहुंचे इसको लेकर प्रधानमंत्री कृतसंकल्पित हैं। इसी निमित्त आज चाटूहासा गांव को प्रखंड से जिला तक जोड़ने की शुरुआत की गई है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगी। इससे पूर्व उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भाजपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।