तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) ने बीजेपी नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से गठबंधन तोड़ने दिया है। इस संबंध में सोमवार को पार्टी ने प्रस्ताव पारित कर इसका ऐलान किया। एआईडीएमके नेताओं की बैठक के बाद पार्टी के उप समन्वयक केपी मुनुसामी ने कहा कि एआईएडीएमके आज से बीजेपी और एनडीए से सभी रिश्ते तोड़ रही है। बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद एआईएडीएमके के वर्करों ने पटाखे फोड़े।
प्रदेश स्तर की राजनीति की वजह से टूटा गठबंधन
प्रस्ताव में किसी का नाम लिए बिना कहा गया है कि भाजपा का राज्य नेतृत्व हाल ही में उसकी नीतियों की आलोचना करने के अलावा, द्रविड़ दिग्गज दिवंगत सीएन अन्नादुरई और दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता को बदनाम कर रहा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ समय पहले सनातन विवाद में टिप्पणी की थी और उन्होंने एआईएडीएमके के नेताओं पर भी कुछ टिप्पणी की थी। इसकी शिकायत पार्टी ने बीजेपी अध्यक्ष और सीनियर लीडर्स से की थी। बीजेपी नेतृत्व प्रदेश में अपना कार्यकर्ता बेस बढ़ाने में जुटा है और ऐसे में राज्य के नेतृत्व में परिवर्तन नहीं चाहता है। इन वजहों से चुनाव से पहले ही दोनों दल अलग हो गए।