Team Insider: पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप(Petrol Pump) पर आज यानी 19 जनवरी की सुबह सीएनजी गैस(CNG gas) लीक होने से इलाके में मची अफरा-तफरी। जिसके बाद ग्रामीणों में भगदड़ मच गई।
घर छोड़ भागने लगे लोग
बता दें की लोग अपने घरों को छोड़कर भाग रहे थे। कोई गंगा किनारे तो कोई रेलवे लाइन पर शरण लेने पर मजबूर था। यहीं नहीं लोग अपने परिवार वालों के साथ गंगा उस पार भी जाना शुरू कर दिए। जिसके बाद 3 फायर यूनिट की गाड़ियां मौके पर पहुंची और सीएनजी इंजीनियर को भी बुलाया गया। वहीं इंजीनियर ने पूरा मोर्चा संभाला और उस लीकेज को ठीक करने में जूट गया। फिलहाल सीएनजी गैस लीक से ग्रामीणों में काफी गुस्से का माहौल है। उनका साफ तौर पर कहना है कि घनी आबादी वाले क्षेत्र के बीच 2 पेट्रोल पंप है, उसको अभिलंब हटाया जाए क्योंकि बड़ी घटना कभी भी हो सकती है। फिलहाल स्थिति पर काबू कर उसे सामान्य कर दिया गया है। साथ ही गैस रिसाव को बंद कर दिया गया है।