[Team Jharkhand] झारखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण से मौत का अंकड़ा बढ़ रहा है। रिम्स में बुधवार को कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 महीने की संक्रमित बच्ची भी शामिल है। बच्ची का इलाज पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में चल रहा था। बच्ची जापानी इंसेफेलाइटिस की पहले से शिकार थी।
रिम्स में कोरोना संक्रमित 73 लोगो का चल रहा है इलाज
इसके अलावा गोला, रामगढ़, पलामू ,पुरुलिया के एक-एक लोगों की मौत हो गई। रिम्स में कोरोना संक्रमित 73 लोगो का इलाज चल रहा है। कोरोना के बीच राज्य में चमकी बुखार का भी खतरा बढ़ रहा है। झारखंड में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 5217 पहुंच गई है। देश में जहां मोर्टलिटी रेट 1.30 परसेंट है, वहीं झारखंड में 1.27 परसेंट हो गया है।