EAST SINGHBHUM: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना अंतर्गत सरमंदा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार देर रात चोरी हाइवा को पुलिस ने चंद घंटों में ही राजनगर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने चोरी के तीन आरोपी बागबेड़ा निवासी विशाल महतो, सूरज कर्मकार और राजनगर के नयासाई निवासी श्रीराम तियू को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है। जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पोटका थाना क्षेत्र के सरमंदा पेट्रोल पंप के पास खड़ी हाइवा की खिड़की को तोड़कर उसकी चोरी कर ली गई थी। मामले को लेकर हाइवा मालिक ने पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान राजनगर के एक चेकनाका में आरोपियों को हाइवा के साथ पकड़ लिया गया।
ECI ने बिहार SIR 2025 प्रक्रिया को समझाया, राजनीतिक दलों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India - ECI) ने बुधवार को निर्वाचन सदन में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों...