आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण पर दिए अपने बयान ‘लिपस्टिक और बॉब कट’ वाली महिलाओं पर सफाई दी है। विवाद बढ़ता देख अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मुजफ्फरपुर में दिए गए अपने बयान पर खेद प्रकट किया है। अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि कल हम मुजफ्फरपुर में अति पिछड़ा सम्मेलन कार्यक्रम में थे। इस दौरान महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही थी और काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पहुंची हुई थी। उनको समझने के लहजे में और मजाकिया तौर पर हमने यह बोला था। मेरा किसी को आहत पहुंचाने का मकसद नहीं था। अगर किसी को मेरी बात से आहत पहुंचता है तो उसके लिए हम खेद पर करते हैं। उन्होंने कहा क आरजेडी शुरू से ही महिला आरक्षण के समर्थन में रही है।
सिद्दीकी ने महिलाओं को लेकर क्या बोला था?
दरअसल, शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में आरजेडी के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक के दौरान अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर संसद में बॉब कट और लिपस्टिक पाउडर वाली महिलाएं आ जाएंगी तो आपकी महिलाओं को कुछ हक-हुकूक नहीं मिलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर आरक्षण देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा समाज की महिलाओं को भी आरक्षण दें, उनके लिए कोटा तय हो।