रोहतास जिला के संझौली पहुंचे राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू पूरी तरह खत्म हो जाएगा। जदयू के लोग भी हमारे संपर्क में हैं। जिसमें मंत्री और विधायक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं, वहीं नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बन ही नहीं सकते। उन्होंने कहा बिहार में जदयू का विकल्प है उनकी पार्टी।
पार्टी मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं को टीप्स दिए
दरअसल रोहतास के संझौली स्थित उत्सव महल में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जहां भाजपा के संझौली के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष लव कुमार मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक जनता दल प्रमुख सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अगामी चुनाव तथा पार्टी मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच टीप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि जदयू पार्टी पूरी तरह खत्म हो जाएगा।