बिहार में शराबबंदी कानून के बाद अब युवा पीढ़ी के लोगों ने नशे के रूप में अन्य विकल्प ढूंढ लिया है। अब नशे के रूप में एसएमएस, सॉल्यूशन, सनफिक्स आदि का सेवन में काफी वृद्धि आई है। प्रशासन इसे रोकने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। नया मामला अररिया से सामने आया है। जहाँ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लाखों रूपये के स्मैक को भी जब्त किया गया है।
200 ग्राम स्मैक और लाखों रूपये जब्त
अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया की तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 200 ग्राम स्मैक भी जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही हैं। तस्करों के पास से 1 लाख 80 हजार रुपये कैश भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार सभी तस्कर अररिया RS ओपी क्षेत्र के निवासी है। एसपी ने बताया की नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से एक तस्कर स्मैक की खेप को लेकर जीरो माईल डिलीवरी देने आ रहा है। जीरो माईल में पुलिस ने जाल बिछा दिया जिसके बाद स्मैक की खेप के साथ एक तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार शख्स की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी की जिसमें दो अन्य स्मैक तस्कर की गिरफ़्तारी की गयी।