सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के खिरकिया पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने इलेक्ट्रिक ऑटो एजेंसी मालिक को गोली मार कर फरार हो गए। गोली लगने पर एजेंसी मालिक जख्मी हो गय, जख्मी अवस्था में एजेंसी मालिक को उसके साथी ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र परसा में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पीड़ित शख्स एजेंसी मालिक गड़खा थाना क्षेत्र के नारायपुर झारी टोला पीठा घाट निवासी अवधेश राय का 24 वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार बताया जाता है।
घायल युवक को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है। इस घटना के संबंध में जख्मी एजेंसी मालिक ने बताया कि एजेंसी बंद कर वह अपने एक स्टाप के साथ बाइक से परसा सुतिहार पथ से घर जा रहा था। तभी उसके बाइक के आगे एक बाइक पर सवार तीन लोग तेजी से पहुंचे और पीछे से बाइक सवार एक अपराधी ने पीछे मुड़ कर गोली चला दिया। अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली उसके हथेली में लगी जिससे वह जख्मी हो गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी तेजी से फरार हो गये। वहीं घटना की सूचना पर परसा तथा डेरनी पुलिस परसा अस्पताल पहुंची व जख्मी एजेंसी मालिक से घटना की जानकारी लिया। छानबीन में जुट गई है।
CM नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, कुल 14 एजेंडों पर लगी मुहर