Team Insider: बिहार में शम्भू सिंह को राजद(RJD) ने मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) से एमएलसी का प्रत्याशी घोषित किया है । वहीं खुद पहली बार चुनाव लड़ने वाले शम्भू सिंह ने मुज़फ़्फ़रपुर में अपनी जीत सुनिश्चित होने की बात कह डाली । साथ ही उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए तेजस्वी यादव को भविष्य का मुख्यमंत्री घोषित कर डाला।
विरोधियों का सगुफ़ा
शम्भू सिंह ने यह भी कहा कि जब युद्ध शुरू होता है तब सेनापति को पता होता है कि किस युद्ध में किस योद्धा को भेजना है। उन्होंने आगे कहा की राजद द्वारा भूमिहारों के विरोध की बात केवल विरोधियों का सगुफ़ा है। यदि ऐसा होता तो अखिलेश सिंह केंद्र में मंत्री नहीं बने होते। हमारे जीत के बाद मुज़फ़्फ़रपुर में व्याप्त भ्रष्ट्राचार पर अंकुश लगेगा, साथ ही विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी ।
भ्रष्टाचार के खिलाफ जनमत
साथ ही उन्होंने अपने अलग अंदाज में कहा की भ्रष्टाचार के खिलाफ जनमत की गोली चलेगी। जनमत की 47 चलेगी, केवल हथियार का ही 47 नही होता है। जब पत्रकारों ने पूछा कि यदि आप जीत जाते हैं तो क्या भ्रष्टाचारियों पर आप पूरी तरह सख्त हो जाएंगे ? तभी जवाब में शम्भू सिंह ने कहा की सख्त तो ऐसे होंगे कि आपलोग देखिएगा कि भ्रष्टाचारियों के साथ क्या क्या होता है ।