जदयू विधायक गोपाल मंडल हमेशा ही अपने हरकतों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल मंगलवार की शाम हाथ में रिवाल्वर लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंच गए। दरअसल वो अपनी पोती अवनि का सिटी स्कैन करवाने के लिए गए हुए थे। उनके हाथ में रिवाल्वर देख अस्पताल के कर्मचारी और अन्य मरीज सकते में आ गए। पूछने पर विधायक ने लोकल भाषा में कहा कि हाथ म लै के नै चलबै त भीतरी म लै के चलबै। इसका मतलब था कि हाथ में रिवाल्वर नहीं रखेंगे तो क्या कमर में रखेंगे। उनका ये वीडिओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
“जरा भी इधर-उधर हुआ कि बिना देर किए ठोंक देंगे”
दरअसल जदयू विधायक गोपाल मंडल अपनी पोती का सिटी स्कैन करवाने के लिए अपस्ताल में पहुंचे हुए थे। इस दौरान उनके हाथों में रिवाल्वर भी थी। रिवाल्वर को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने अपने रौब अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हाथ में रिवाल्वर नहीं रखेंगे तो क्या कमर में रखेंगे। विधायक का कहना था कि पहले उनके पीछे चोर-बदमाश लगे हुए थे कि जान ले लें। अब जब से एमपी बनने की तैयारी में हैं, राजनीतिज्ञ लोग लगे हुए हैं। सलिए हाथ में रिवाल्वर रखते हैं, जरा भी इधर-उधर हुआ कि बिना देर किए ठोंक देंगे। साथ ही उन्होंने दावा भी ठोक दिया की हमारी आबादी जयादा है तो हम ही एमपी बनेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा यही स्टाइल है, हमारे लोग, हमारे वोटर हमारे हुरमुठ अदा के दीवाने हैं। हम भी उनके लिए दिन-रात कभी भी, कहीं भी किसी से टकराने के लिए तैयार रहते हैं।
.