RANCHI : झारखंड में टेट पास पारा शिक्षक वेतनमान की मांग को लेकर अब मंत्रियों और सत्ताधारी दलों के प्रदेश कार्यालय का घेराव करेंगे। दरअसल आज बुधवार को मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास का घेराव आज इन टेट पास पारा शिक्षकों ने किया। वेतनमान की मांग को लेकर पिछले 41 दिनों से लगातार धरना, प्रदर्शन, अनशन से लेकर मुंडन तक करवा चुके टेट पास पारा शिक्षकों ने अब आंदोलन को तेज करने करने का फैसला लिया है। झारखंड राज्य टेट पास सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) समन्वय समिति की प्रदेश कमिटी ने पिछले रविवार को सभी जिलों से विचार विमर्श के बाद आमरण अनशन के साथ साथ आंदोलन तेज करने का फैसला लिया था। उसी के अनुरूप अब मंत्रियों के आवास और सत्ताधारी दलों के पार्टी कार्यालय को घेरने का फैसला लिया गया है।
प्रवासी अल्पसंख्यकों से बोली ममता बनर्जी.. बंगाल में रहें और वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीरभूम के इलमबाजार में एक...