बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार दौरे पर रहेंगे। जहां वह भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती भाजपा द्वारा आयोजित समारोह में शामिल होंगे। कैलाशपति मिश्र की जयंती बापू सभागार में आयोजित की जा रही है। जिसको लेकर बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है।इसके साथ ही बीजेपी कार्यालय में विधायक दल और कोर कमेटी की होने वाली बैठक में शामिल होंगे।
एक महीने तक पूरे बिहार में होगा कार्यक्रम का आयोजन
जेपी नड्डा के पटना आगमन को लेकर बीजेपी नेताओं द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। कैलाश मिश्र की जयंती में शामिल होने के बाद नड्डा जेपी आवास कदमकुआं और कैलाशपति मिश्र के कौटिल्य नगर स्थित आवास पर भी जाएंगे। इसके साथ ही नड्डा बीजेपी के कार्यालय में होने वाले बैठक में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि कैलाशपति मिश्र की जयंती में पार्टी के सभी विधायक, केंद्रीय मंत्री समारोह में शामिल होंगे। वहीं कैलाशपति मिश्र की जयंती बिहार में पूरे एक महीने तक मनाई जाएगी। इस दौरान पूरे बिहार में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जनसंध और पुराने नेताओं को इकट्ठा को कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।