बेतिया : सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से समाज का हर तबका विकसित हो रहा है। गांवों में भी लोगों का जीवन स्तर बदला है। उक्त बातें जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने गुरुवार को लोहियरिया पंचायत के प्रजापति हाईस्कूल के खेल मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कही। जिलाधिकारी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से रोजगार सृजन हो रहा है। डीएम ने ग्रामीणों से सीधे रूबरू होकर जिले में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि विकास के दौर में जिले से लेकर पंचायत स्तर तक काफी काम हुआ है। चनपटिया प्रखंड भी विकास की ओर अग्रसर है। जनसंवाद में डीएम दिनेश कुमार राय व एसपी डी अमरकेश के आगमन पर प्रखंड प्रमुख राजेंद्र बैठा एवं मुखिया विनोद कुमार पांडेय ने पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया। जन संवाद का शुभारंभ डीएम, एसपी, एडीएम, सिविल सर्जन व राजस्व पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। डीएम ने कहा कि जन संवाद का मुख्य उद्देश्य महत्वपूर्ण लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना तथा योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन में जितना भागीदारी विभाग की है। उतना ही भागीदारी आपकी भी है। यदि योजना में आपकी भागीदारी नहीं होगी तो उन योजना को धरातल पर नहीं उतार सकते हैं। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के वरीय से लेकर कनीय अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन सम्बन्धी उनके फीडबैक एवं सुझाव भी प्राप्त किए। स्थानीय जनप्रतिनिधी पंचायत समिति सदस्य गुप्तार ओझा ने भी सुझाव रखें। अधिकारियों ने बारी-बारी से लोगों से अपील किया कि योजनाओं का भरपूर फायदा उठायें। विभिन्न विभागों के अलग-अलग काउंटर लगाए गए थे। जहां लोगों ने योजनाओं से संबंधी कई जानकारियां हासिल की। डीएम ने जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को जिला में जनता दरबार लगता है। बेहिचक लोग जनता दरबार में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उनकी शिकायत पर हर हाल में कारवाई भी होगी। डीएम ने कार्यक्रम के समापन पर बीडीओ, सीओ, आरओ समेत प्रखंड के सभी अधिकारी व कर्मियों को धन्यवाद भी दिया। जनसंवाद कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, एसपी डी अमरकेश, एसडीएम विनोद कुमार, डीईओ रजनीकांत प्रवीण, सिविल सर्जन डॉ. श्रीकांत दुबे, बीडीओ मनोरंजन कुमार पांडेय, सीओ राकेश कुमार, आरओ स्मृति साहनी, सीएचसी प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार, एमओ दामिनी कुमारी, प्रधानाध्यापक अरविन्द कुमार सिंह, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।