BOKARO : बोकारो के सिटी कॉलेज में आज छात्र और छात्राओं ने जमकर हंगामा किया जब क्लास रूम में जानवर घुस गए। छात्र नेता रोहित ने बताया की कॉलेज में हाल ही टेंडर हुआ था लेकिन लगता है की पैसे का बंदरबांट हो गया। रोहित ने बताया कि कॉलेज को चारो तरफ से दीवार बनाने,सफाई और कई सारी योजना के लिए टेंडर हुआ था, लेकिन दीवार टूटा पड़ा हुआ है जिसके चलते जानवर कॉलेज में घुस जाते है। वही छात्र ने कहा की ये हमेशा का है। कॉलेज में ही जानवर घुस कर गंदा कर देते है लेकिन कॉलेज प्रबंधन को कोई फर्क नही पड़ता है। अब हमलोग को लगता है कि जानवरो के साथ हमलोग को पढ़ाई करनी होगी।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided