बिहार में महागठबंधन की सरकार बने लगभग एक साल से ज्यादा समय हो गया है। लेकिन अब तक कोई नीतीश मंत्रिमंडल में विस्तार नहीं हुआ है। कांग्रेस काफी समय से मंत्रिमडल विस्तार की आस लगाए बैठी है। कांग्रेस की मांग भी है कि उन्हें दो और मंत्री पद मिलना चाहिए। हालांकि उनकी मांगों को काफी समय तक नजरंदाज किया गया। स्थिति ऐसी हो गई कि राहुल गांधी को खुद इस मामले में दखल देना पड़ा। पटना दौरे के दौरान उन्होंने खुल कर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा था। उसके बाद भी मंत्रिमंडल विस्तार अबतक नहीं हुआ। आज जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह से ये सवाल पूछा गया तो वो भड़क गए।
“नीतीश जी से पूछिए”
दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह की तैयारी को लेकर आज पटना में एक बैठक बुलाई। बैठक के बाद मीडियाकर्मियों ने उनसे नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह सवाल नीतीश जी से जाकर पूछ लीजिए कि मंत्रिमंडल का विस्तार क्यों नहीं हो रहा है। अखिलेश सिंह ने आगे कहा कि हम तो लगातार इसकी मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द जो जगह रिक्त है उसे बिहार की जनता के हित में भरा जाना चाहिए।
जातीय गणना की रिपोर्ट पर भी बोले अखिलेश सिंह
अखिलेश सिंह ने कहा कि जातीय गणना की रिपोर्ट को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यदि रिपोर्ट में कुछ त्रुटियाँ हुई होगी तो सरकार उसे देखेगी। भाजपा इसलिए सवाल खड़ा कर रही है कि क्योंकि वो जातीय गणना कराना नहीं चाहती थी वो शुरू से ही इसके विरोध में थी। लेकिन मेरा मानना है कि जो गरीब है सवर्ण में या अन्य किसी बिरादरी में उसको निश्चित रूप से आरक्षण मिलना चाहिए। सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचेगा तब ही उनका भी विकास हो पाएगा। जातीय गणना कराये जाने का कारण यही था कि जो समाज में निचले पायदान पर हैं उनकों आगे बढ़ने का मौका मिल सके। जिससे उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति सुधरे।