तेलंगाना विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव होगा। मतदान 30 नवंबर को जबकि मतगणना 03 दिसंबर को होगी। 2014 में तेलंगाना राज्य बनने के बाद से अबतक यहाँ एक ही मुख्यमंत्री का शासन है। वो हैं BRS के नेता के.चंद्रशेखर राव। तेलंगाना में अब तक कुल दो बार ही विधानसभा चुनाव हुए हैं और दोनों ही बार सीएम के.चंद्रशेखर राव ही बने हैं। इस बार के.चंद्रशेखर राव के पास हैट्रिक लगाने का मौका है। ये देखना खास होगा कि के.चंद्रशेखर राव हैट्रिक लगा पाते है या तेलंगाना को कोई नया मुख्यमंत्री मिलेगा।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव
- सीटें : 119
- बहुमत : 60
- नामांकन की तिथि :
- मतदान की तिथि : 30 नवंबर
- मतगणना : 03 दिसंबर