RAMGARH : पतरातू एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 5 अक्टूबर को खैरामांझी स्थित सावित्री फ्यूल पेट्रोल पंप पर सफेद अपाची में स्वार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा रंगदारी नहीं देने पर एक राउंड हवाई फायरिंग की गई थी और फायरिंग की घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गए थे। इस मामले में एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर छापामारी दल द्वारा इचापिरी थाना पतरातू निवासी महेंद्र गंझू और आदित्य सिंह उर्फ रिंकू टेरपा निवासी थाना पतरातू को गिरफ्तार कर उससे जानकारी ली। दोनों युवकों ने इस कांड में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इस कांड को उग्रवादी संगठन टीपीसी के भरत के द्वारा लेवी को लेकर करवाया गया। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों अपराधियों के पास से इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट की सफेद अपाची बाइक और दो मोबाइल बरामद किया गया है। दोनों अपराधियों को रामगढ़ जेल भेज दिया गया।