बिहार में शराबबंदी कानून लागु होने के बावजूद शराब की तस्करी की घटनाएँ सामने आती रहती है। तस्कर पुलिस से बचने के लिए शराब तस्करी के नए-नए फार्मूले अपना रहे हैं। नया मामला बांका से सामने आया है। जहाँ इंडियन ऑयल के टैंकर में 50 लाख की विदेशी ले जाई जा रही थी। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान ट्रक को जब्त कर लिया।
500 शराब की पेटी बरामद
दरअसल बिहार झारखंड बार्डर पर बौंसी के भलजोर चेकपोस्ट इंडियन ऑयल के टैंकर खड़ी थी। उत्पाद विभाग की टीम को शक हुआ जिसके बाद उन्होंने टैंकर की जाँच की। जाँच के दौरान टैंकर के चैंबर से 500 शराब की पेटी बरामद हुई हैं। जिसकी कीमत करीब 50 लाख रूपये बताई जा रही है। उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं वाहन का कागज लाने का बहाना बनाकर चालक फरार हो गया। इसको लेकर उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि भलजोर चेकपोस्ट पर सभी टैंकरों का डिजिटल लॉक की चेकिंग की जाती है।
लेकिन टैंकर जब्त करने के बाद चालक सामने आया और उससे जब डिजिटल लॉक का पेपर मांगा गया तो कागजात कहीं छूटने के बहाना बनाकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि टैंकर से चालक का आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई के जाएगी।