JAMSHEDPUR : जमशेदपुर मे जुस्को यानी टाटा स्टील UISL के संवेदक MS इंटरप्राइजेज के द्वारा सफाई के कार्य मे जुटे मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, इसके खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति के द्वारा उप श्रमाआयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। वरिष्ठ झामुमो नेता श्यामल सरकार के नेतृत्व मे यह प्रदर्शन किया गया। बता दें कि तक़रीबन 100 से ज्यादा सफाईकर्मी उक्त संवेदक के तहत सफाई का काम करते हैं और इनके बोनस तथा छुट्टी का भुगतान नहीं किया जा रहा है, साथ ही काम के लिए सबसे जरुरी पी।पी।इ भी इन्हे उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। इनके द्वारा झामुमो के नेतृत्व मे इस मामले के खिलाफ उपश्रम आयुक्त के पास न्याय की गुहार लगाई गई है और आज त्रिपक्षी वार्ता होनी थी लेकिन यहाँ जुस्को और संवेदक के कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए। इससे मजदूर आक्रोषित हो उठे हैं और कल से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है। इनके हड़ताल पर जाने से शहर के कई क्षेत्रों मे सफाई का काम ठप्प पड़ जायेगा।
Bihar Transfer-Posting : राजस्व सेवा के 65 अधिकारी बनाये गये अपर जिला भू अर्जन पदाधिकारी
जून महीने के अंतिम दिन, 30 जून को बिहार सरकार ने विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल (Bihar...