बगहा: शनिवार शाम धनहा थाना परिषर में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में क्षेत्र के सभी पूजा समितियों के सदस्य एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग शामिल रहे। बैठक में पूजा समितियों द्वारा दिए गए आवेदन पर विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि शांति पूर्वक दुर्गा पूजा का त्योहार मनाए। ऐसा कोई कृत्य न करे कि दूसरे समुदाय या अन्य को दुःख पहुंचे। उन्होंने पूजा समितियों से कहा कि जो समय विसर्जन का आवेदन में दिया गया है । उसी समय पर मूर्ति विसर्जन करे। नियम के विरुद्ध कोई समिति काम नही करेगा। वही प्रखंड विकास प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश भूषण ने कहा कि पूजा में सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार ही सभी को रहना है। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बैठक में अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश, ध्रुव सिंह, बीपी सिंह यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
गोपालगंज लोकसभा सीट: 1980 के बाद लगातार दूसरी बार नहीं मिलती जीत, JDU VS BJP की होगी लड़ाई?