2019 वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड टीम उस अफगानिस्तान से अपना मुकाबला रविवार को हार गई, जिसके नाम वर्ल्ड कप में लगातार 14 हार दर्ज हैं। रविवार को हुआ मुकाबला इस बार के वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया।
टॉस जीत इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन अफगानिस्तान ने 284 रन बनाकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया। जवाब में इंग्लैंड टीम 215 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान के स्पिनर्स गेमचेंजर रहे। मुजीब उर रहमान और राशिद खान को 3-3 विकेट मिले, जबकि मोहम्मद नबी ने 2 विकेट झटके।
छोटी टीमों से हारना इंग्लैंड की पुरानी आदत
वैसे तो इंग्लैंड को क्रिकेट का जनक माना जाता है लेकिन वर्ल्ड कप का मुकाबला पहली बार इंग्लैंड ने 2019 में जीता। इसका बड़ा कारण यह भी रहा है कि छोटी टीमों का शिकार बन जाना इंग्लैंड टीम के इतिहास में रहा है। 1992 में इंग्लैंड को जिम्बाब्वे ने 9 रन से हरा दिया था। जबकि 2011 में आयरलैंड ने 3 और बांग्लादेश ने 2 विकेट से इंग्लैंड को हराया था। वहीं 2015 में भी बांग्लादेश ने ही 15 रन से हराकर उलटफेर किया था।