बिहार सरकार की तरफ से जारी आदेश के कारण नवरात्रि में सरकारी टीचरों को ट्रेनिंग पर जाना पड़ रहा है। कई जगह से ऐसे मामले सामने आए जहाँ शिक्षक उपवास में ट्रेनिंग के लिए जाने को मजबूर हैं। सरकार के इस फैसले को लेकर भाजपा हमलावर है। केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने इसे तुगलकी फरमान बताया है।
“हिम्मत है तो जुम्मा के दिन लाए तुगलकी फरमान“
नवरात्रि में टीचरों की ट्रेनिंग को लेकर अज गिरिराज सिंह से सवाल पूछा गया। जिसपर भड़कते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मोहम्मद साहब बोला। गिरिराज सिंह ने कहा कि ये मोहम्मद साहब तुगलकी फरमान लेकर आए हैं। इससे पहले रक्षाबंधन में लाए थे तो कोई भी हिंदू स्कूल नहीं गया, अब दुर्गापूजा के समय ला रहे हैं। इसका जल्द ही जवाब माता रानी खुद देंगी। उन्होंने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि मोहम्मद साहब अगर आप में ताकत है तो जुम्मा के दिन कोई ऐसा तुगलकी फरमान ला देते।
“हिन्दू एकजुट हुए तो खटिया खड़ी कर देंगे”
गिरिराज सिंह यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि ये साहब बिहारशरीफ में मस्जिद के लिए एक करोड़ देते हैं। बिहारशरीफ में हिन्दू संपत्ति जले तो एक लाख तो दें। वे तुगलकी फरमान देते हैं कि डीजे नहीं बजेगा, क्या ये पाकिस्तानन हैं जो नहीं बज सकता ? उन्होंने कहा की वो कब तक इस तरह की राजनीति करेंगे। जिस दिन हिन्दू एकजुट हो गया तो आपका खटिया खड़ा हो जाएगा। इस बार आपका नालंदा में खटिया खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि जिस मोहम्मद साहब की मैं बात कर रहा हूँ वो लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों हैं।