[Team Insider]: इस समय की बड़ी खबर पटना(Patna) से आ रही है जहां क्राइसिस मैनेजमेंट(Crisis management) की बैठक में पुरानी गाइडलाइन को लागू करने का फैसला लिया गया है। अब नाइट कर्फ्यू 6 फरवरी तक जारी रहेगी।
6 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू
बता दें की पटना में क्राइसिस मैनेजमेंट की दूसरे दिन की बैठक आज यानी 20 जनवरी को हुई। जिसमें यह फैसला लिया गया कि बिहार में पुरानी गाइडलाइन लागू रहेगी। 6 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगी। शादी विवाह को लेकर पहले जो पाबंदियां लगी थी वही जारी रहेगी। वहीं 4 जनवरी को क्राइसिस मैनेजमेंट की पहली बैठक हुई थी। जिसमें 6 जनवरी को पहला नाईट कर्फ्यू लगाया गया था।
मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि “कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को 6 फरवरी 2022 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि विशेष सावधानी बरतें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।”
पुरानी गाइडलाइन में क्या थी पाबंदी
बता दें की पुरानी गाइडलाइन के अनुसार बिहार में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाए जा रहे थे। वहीं रात्रि कर्फ्यू 6 जनवरी से 21 जनवरी तक के लिए लगाया गया था। इसके अलावा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें रात 8 बजे तक ही खुली रखीं गयी थी। सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, क्लब, स्टेडियम और स्विमिंग पूल पूरी तरीके से बंद रखने का आदेश दिया गया था। रेस्टोरेंट्स, ढाबा 50 फ़ीसदी कैपेसिटी के साथ खुलने की अनुमति थी। वहीं शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति थी।