बिहार में सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। नवरात्रि में शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर हमला बोला। उन्होंने नीतीश कुमार को मोहम्मद साहब कहकर संबोधित किया। साथ ही ये भी कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो इस तरह का तुगलकी फरमान जुम्मा के दिन ला दें। उनके बयान पर बिहार सरकार में मंत्री व जदयू नेता अशोक चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने गिरिराज सिंह पर चुभने वाला तंज किया है।
इसी सप्ताह में जारी होगा शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
अशोक के निशाने पर गिरिराज सिंह
अशोक चौधरी ने कहा गिरिराज सिंह ऐसे लोग है हाथों में रुद्राक्ष, माथे में टिका और टिकी भी रखते हैं। लेकिन ये किसी को पता नहीं है कि कितना मांस खाते होंगे। ऐसे ही आदमी मुख्यमंत्री को मोहम्मद साहब बता रहे हैं। ये सब पाखंडी लोग है। ये लोग गाय, तोता या कुत्ता पल लेते हैं तो उससे प्रेम करते हैं। लेकिन यह ही लोग मुसलमान से नफरत करते हैं। यही नफ़रत वो नए जनरेशन में फैलाना चाहता है।
गिरिराज ने नीतीश को कहा मोहम्मद साहब
दरअसल नवरात्रि में टीचरों की ट्रेनिंग को लेकर अज गिरिराज सिंह से सवाल पूछा गया। जिसपर भड़कते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मोहम्मद साहब बोला। गिरिराज सिंह ने कहा कि ये मोहम्मद साहब तुगलकी फरमान लेकर आए हैं। इससे पहले रक्षाबंधन में लाए थे तो कोई भी हिंदू स्कूल नहीं गया, अब दुर्गापूजा के समय ला रहे हैं। इसका जल्द ही जवाब माता रानी खुद देंगी। उन्होंने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि मोहम्मद साहब अगर आप में ताकत है तो जुम्मा के दिन कोई ऐसा तुगलकी फरमान ला देते।