उपेंद्र कुशवाहा के एमएलसी सीट से इस्तीफा के बाद जेडीयू ने अपने कोटे से राजवर्धन आजाद को MLC बनाया है। जेडीयू कोटे से नव मनोनित विधान पारिसद सदस्य डॉ. राजवर्धन आजाद मंगलवार को शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मौजूदगी में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर डॉ. आजाद को शपथ दिलाएंगे। बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा द्वारा MLC की सीट छोड़े जाने के बाद खाली सीट पर जेडीयू ने डॉ. राजवर्धन आजाद को मनोनयन किया।
मिथिलांचल में ब्राह्मणों को साधने की कोशिश
गौरतलब है कि जेडीयू ने डॉ. राजवर्धन आजाद को राज्यपाल कोटे से एमएलसी बनाकर मिथिलांचल में ब्राह्मणों को साधने की कोशिश की है। यह सीट उपेंद्र कुशवाहा के इसी साल जेडीयू छोड़ने के बाद खाली हुई थी। कुशवाहा समाज के नेता उम्मीद में थे कि एमएलसी की ये एक सीट उनके समाज से आने वाले किसी नेता को मिलेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसी को लेकर राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर जोरदार प्रहार किया था।