बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव की अपनी तैयारी पूरी होने का दावा किया है। उनका कहना है कि बिहार में महागठबंधन भाजपा और एनडीए का सामना करने को तैयार है। मंगलवार, 17 अक्टूबर को तेजस्वी यादव सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी अपनी बात कही। इसी बीच तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को एक चुनौती दी है। दरअसल, अमित शाह के लगातार बिहार दौरों पर तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह आकर बिहार में रहें। तब भी हमलोगों को कोई दिक्कत नहीं है।
वहीं सीट शेयरिंग के मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा कि इसमें तो कोई दिक्कत कभी नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में 243 सीटों का बंटवारा तुरंत हो गया। लोकसभा चुनाव में तो 40 सीटें ही हैं। कोई परेशानी नहीं होगी। वक्त पर सबकुछ तय हो जाएगा।
इसके बाद तेजस्वी यादव ने एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन में तो कोई समस्या नहीं है। लेकिन जो कूद-कूद कर भाजपा के साथ गए हैं, परेशानी उनको होगी। उनसे पूछिए जो कूद–कूदकर बीजेपी के साथ गए हैं, या जिन्हें ले जाया गया है। वहीं अपनी और लालू प्रसाद की जमानत पर तेजस्वी ने कहा कि न्यायालय अपना काम करती है। मेरा जमानत कैंसिल करने गए थे। कैंसिल कराने गए तो क्या हुआ। आरोप में दम तो होना चाहिए। सबको पता है क्या हो रहा है।