[Team Insider]: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 अक्टूबर को होगा। मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। 16 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आगाज होना है। 13 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
सात अलग-अलग मैदान पर होगा विश्व कप
इस बार वर्ल्ड कप के मैच सात-सात अलग-अलग मैदान पर खेले जाएंगे। मेलबर्न, सिडनी, ब्रिस्बेन, एडिलेड, गीलांग, होबर्ट और पर्थ पर मैच होगा। इस बार पहला मैच 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के बीच होगा। यह मैच गीलांग में खेला जाना है। फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को एमसीजी में होगा। दो सेमीफाइनल मुकाबला सिडली और एडिलेड में होना है। सुपर 12 फेज की शुरुआत दो ग्रुप में 22 अक्टूबर से होगी।
ग्रुप 1 और ग्रुप 2 की टीमें
ग्रुप एक में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान है। जबकि ग्रुप दो में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश है।
यह भी पढ़ें : INS Ranvir Blast: बिहार का लाल हुआ शहीद