सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को राजस्थान से गिरफ्तार करने के बाद सीवान की अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ओसामा की जमानत याचिका पर आगे सुनवाई होगी। इस बीच ओसामा की मां हिना शहाब टूट गई हैं। हिना शहाब ऐसे टूटी हैं कि उन्होंने वो काम भी कर दिया, जो उनके पति मो. शहाबुद्दीन ने कभी नहीं किया।
नीतीश सरकार से रही अदावत
मो. शहाबुद्दीन सीवान से राजद के सांसद रहे और नीतीश सरकार से उनकी अदावत हमेशा चलती रही। शहाबुद्दीन ने नेता के नाम पर सिर्फ लालू यादव को माना। यहां तक लालू और नीतीश के समझौते में भी शहाबुद्दीन ने नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री कह दिया, यानि नीतीश कुमार को लेकर अपनी सोच से शहाबुद्दीन कभी नहीं डिगे। लेकिन बेटे के गिरफ्तार होने के बाद अब हिना शहाब इसी सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही हैं।
रोने लगीं हिना, कहा- गोद उजड़ जाए तो क्या करुंगी?
ओसामा की कोर्ट में पेशी के बाद जब मीडिया ने हिना शहाब से बात करने की कोशिश की तो वे रोने लगीं। उन्होंने कहा कि मांग उजड़ने के बाद अगर गोद उजड़ जाए तो क्या करुंगी? हिना से पूछा गया कि क्या आपके बेटे को फंसाया गया है? इतना सुनते ही हिना शहाब और फफक कर रोने लगीं। अपने बेटे के सलामती की दुआ करती हिना शहाब ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि हमें न्याय चाहिए। अगर न्याय नहीं मिलता है तो हमलोग कहां जाएंगे।