RANCHI : शराब घोटाला मामले में अवैध तरीके से धन कमाने वाले योगेंद्र तिवारी को ईडी की टीम ने गुरुवार की शाम गिरफ्तार करने के बाद उसे शुक्रवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। जहां ईडी ने कोर्ट से आग्रह किया कि 14 दिन की रिमांड दी जाए। जिस पर कोर्ट ने ईडी को फिलहाल 8 दिन के रिमांड की अनुमति दी है। ईडी की तरफ से 14 दिन की डिमांड मांगने के बाद योगेंद्र तिवारी के अधिवक्ता ने इसका विरोध किया। दोनों पक्षों के दलील को सुनने के बाद कोर्ट की तरफ से फिलहाल 8 दिन का डिमांड दिया गया है।
बता दें कि योगेंद्र तिवारी झारखंड के बड़े शराब और बालू कारोबारी हैं। योगेंद्र तिवारी पर देवघर जामताड़ा और संथाल परगना में कई मामले दर्ज हैं। अगस्त महीने में कारोबारी योगेंद्र तिवारी के कई ठिकानों पर एड की तरफ से छापेमारी की गई थी। जहां ED की टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले थे। इससे पहले भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा योगेंद्र तिवारी पर कार्रवाई की गई थी। जिसमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया था। वही ईडी की तरफ से कोर्ट में यह भी बताया गया कि योगेंद्र तिवारी के संबंध प्रेम प्रकाश से भी हैं। बता दें कि शराब घोटाला मामले में योगेंद्र तिवारी की गिरफ्तारी ईडी के लिए बड़ी सफलता है। सूत्रों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि योगेंद्र तिवारी के गिरफ्तार के बाद कई शराब माफिया को भी गिरफ्त में लिया जा सकता है।