चुनाव के नजदीक आने के साथ ही बिहार में पोस्टर वार भी शुरु हो गया है। पहले जहां पोस्टर के माध्यम से नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताया गया वहीं, एक पोस्टर के माध्यम से तेजस्वी के लिए तड़पता बिहार लिखी एक पोस्टर लगा कर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गई। इस पर उपजे विवाद थमा भी नहीं था कि भाजपा के प्रदेश कार्यालय के समीप एक पोस्टर लगा दिख रहा है। यह पोस्टर तेजस्वी और नीतीश के विरोद्ध में लगे है।
विशिष्ट शिक्षक नियमावली पर आए एक लाख से अधिक सुझाव
पोस्टर में नीतीश को अहंकारी तो तेजस्वी को दलित विरोधी बताया
भापजा कार्यालय के समीप लगे पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का फोटो लगाया गया है इसके साथ ही भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद की भी तस्वीर लगी है। इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अहंकारी और तेजस्वी यादव को दलित विरोधी बताया गया है। इस तस्वीर के माध्यम से तेजस्वी यादव के नीचे मैं दलित विरोधी हूं लिखा हुआ है जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीचे मैं अहंकारी हूं लिखा हुआ है।
इसके साथ ही पोस्टर में लिखा है “सामाजिक न्याय है ढोंग तुम्हारा 83% को प्रोन्नति द्या 17% के आरक्षण का हक मार दिया। बिन आरक्षण का प्रमोशन तुगलकी फरमान है यह समाजिक न्याय नहीं तानाशाही है।” जिस शख्स ने यह पोस्टर लगाया है वह अपना नाम जौहर आजाद लिखा है और इस पोस्ट के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों पर जोरदार प्रहार करने की कोशिश की गई है बीजेपी कार्यालय के पास लगे इस पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है।