JAMSHEDPUR : नवरात्र के मौके पर जमशेदपुर मे जहाँ एक तरफ चारों तरफ उत्साह और उमंग है वहीं दूसरी ओर शहर की सामाजिक संस्था इस बिच भी मानव सेवा के कार्यों मे जुटे हुए हैं, शहर के प्रतीक संघर्ष फाउंडेसन ने इस दुर्गोत्सव में अनोखा पहल करते हुए पूजा पंडाल मे ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जहाँ महज तीन घंटो मे ही 100 से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्र किये गए। क़दमा स्थित ओल्ड फार्म एरिया दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में इसका आयोजन किया गया, जहाँ कई गणमान्य अतिथियों के उपस्थिति में इसकी शुरुआत हुई,
बता दें दुर्गोत्सव के इन चार दिनों में रक्तदान शिविर आयोजित नहीं होती है और वर्तमान समय में शहर में डेंगू का प्रकोप है इस कारण से प्रतीक संघर्ष फाउंडेसन ने रक्त की कमी को भाँपते हुए इसका आयोजन किया, प्रतीक संघर्ष फाउंडेसन के निदेशक अरिजीत सरकार ने कहा की अनवेशा तथा BSSR यूनियन एवं ओल्ड फार्म एरिया दुर्गा पूजा कमिटी के सहयोग से इसका आयोजन किया गया है, शहर में पूजा के माहौल में रक्त की कमी न हो साथ ही मां दुर्गा का आशीर्वाद तमाम रक्तदाताओं कों प्राप्त हो इसको ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन पूजा पंडाल प्रांगण में किया गया है। फाउंडेसन ने इस शिविर को किरणमई जयंती उत्सव कों समर्पित किया है। आपको बता दें कि ऐसा आयोजन जमशेदपुर में पहली बार की गई है जहाँ पंडाल प्रांगण में ही रक्तदान किया जा रहा है।