RANCHI : JMM कार्यालय में शनिवार को प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते हुए JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। शराब घोटाले मामले के मुख्य आरोपी योगेंद्र तिवारी के साथ भाजपा के साठ गांठ पर JMM ने राज्य सरकार से SIT गठित कर जांच करने की मांग की है।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि योगेंद्र तिवारी भ्रष्टाचार का एक छोटा प्यादा है। जिस वक्त की उसने कंपनी बनाया था, उस वक्त उसे भाजपा का सपोर्ट था और भाजपा के बड़े नेता के करीब इसमें शामिल थे। उन्होंने कहा कि ED को उनके सारे बैंक के ट्रांजैक्शन को खंघालना चाहिए तो भाजपा का चाल चरित्र चेहरा सामने आ जाएगा। यह भी पता चल जाएगा कि इसमें किसका किसका संबंध है। उन्होंने कहा कि SIT के गठन और जांच के बाद ही साजिशकर्ता बेनकाब होंगे और संपूर्ण खेल का खुलासा होगा। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब घोटाले में वर्तमान से लेकर पूर्व के भाजपा विधायक भी शामिल है, जांच में सब कुछ खुलासा हो पाएगा।
भाजपा का JMM पर पलटवार
झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने JMM महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के इस बयान पर JMM पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि झामुमो के नेता उस पुराने टेप रिकॉर्डर की तरह हो गए हैं जिनका कैसेट फंस गया है और बार-बार एक ही आवाज सामने आती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शुरू से कहते आ रही है कि योगेंद्र तिवारी के मामले में SIT का गठन किया जाए। इस पर भी जांच हो कि आखिर सत्ताधारी दल के किस बड़े नेता के ‘आशीर्वाद’ से उन्हें पूरे प्रदेश में शराब का ठेका पर एकाधिकार मिल गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं ने स्थिति पहले ही स्पष्ट कर दी है. दशकों से उनका योगेंद्र तिवारी की कंपनी से कोई लेना देना नहीं रहा है। लेकिन अभी सवाल वही है की मौजूदा सिस्टम का कौन सा अति शक्तिशाली व्यक्ति सारे नियम कानून को ताक में रखकर योगेंद्र तिवारी को बढ़ाने में लगा हुआ है. SIT का अविलंब गठन हो और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।