राजद सुप्रीमो लालू यादव करीब 6 साल बाद बुधवार को छपरा पहुंचे। युवा क्रांति रथ पर सवार होकर छपरा आए लालू यादव सर्किट हाउस पहुंचे। वहां पहुंचते ही समर्थकों का हुजूम आ गया। इस दौरे में लालू यादव कई पुराने लोगों से मिले। छपरा से लालू यादव का खास लगाव रहा है। वे यहां से सांसद भी रहे हैं।
लालू ने छपरा सर्किट हाउस की नई बिल्डिंग में अपने पुराने कार्यकर्ता और नेताओं से मुलाकात की। लगभग दो घंटे तक लालू यादव छपरा के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिलते रहे। छपरा में करीब 3 घंटे रुकने के बाद पटना के लिए निकल गए।
लालू का यह दौरा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खास माना जा रहा है। क्योंकि 2009 के बाद छपरा में राजद ने लोकसभा चुनाव नहीं जीता है।
2024 में विस्फोट होने वाला राजनीतिक टाइम बम करेगा भाजपा को खत्म, BJP के पोस्ट का JDU ने दिया जवाब