JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम प्रखंड में इन दोनों ग्रामीणों को राशन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। राशन डीलर उत्तम कुमार मंडल के द्वारा लाभुकों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जिसकी शिकायत लाभुकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से की। ग्रामीणों का आरोप है कि माधवपुर पंचायत के जन प्रणाली दुकानदार उत्तम कुमार मंडल द्वारा लाभुकों को राशन नहीं दिया जा रहा है। जब ग्रामीण उनके दुकान में पहुंच रहे हैं तो उनके साथ गाली गलौज अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।
अपनी शिकायत लेकर ग्रामीण महिलाएं भाजपा नेता विमल बैठा के साथ बोड़ाम प्रखंड कार्यालय पहुंची और अपनी शिकायत से प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराया। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि अनाज नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, स्थिति भयावह होती जा रही है। दूसरी तरफ भाजपा नेता विमल बैठा ने बताया कि एक तरफ सरकार जल जंगल जमीन की सरकार बता रही है और राज्य में लूट खसोट मचा हुआ है, जमीन अतिक्रमण किया जा रहा है, जंगल काटे जा रहे हैं और अब ग्रामीणों को अनाज नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा अनाज भेजा जा रहा है। आधे रास्ते में ही अनाज गायब कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर सुनवाई नहीं हुई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।