अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने की तारीख तय हो गई है। अगले साल जनवरी में मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा। करीब 10 दिनों तक ये भव्य अनुष्ठान होगा। जिसको लेकर तैयारियां अभी से की जा रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी 2024 से ही शुरू हो जाएगा। गुरुवार को श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का मुहूर्त 22 जनवरी 2024 को दोपहर 12.45 बजे से एक बजे के बीच तय हुआ है। जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की पूजा विधि में सम्मिलित होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
शहीदों और कारसेवकों के परिवार को भी निमंत्रण
राम मंदिर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी जारी है। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय ने बताया है कि समारोह में देश के 140 करीब मत-मतांतरों के चार हजार संतों एवं विभिन्न क्षेत्रों के करीब ढाई हजार अतिथियों को आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन अतिथियों में सेना के शहीद जवानों के परिजनों के अलावा हुतात्मा कारसेवकों के परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है।
23 जनवरी से आम लोग करेंगे दर्शन
22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के बाद जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां से निकल जाएँगे तब अन्य अतिथियों को रामलला का दर्शन कराया जाएगा। वही 23 जनवरी से आम लोग रामलला के दर्शन कर सकेंगे।