नवरात्रि के बाद देश में प्याज की कीमतों में अचानक से उछाल आया है। प्याज की कीमत हाफ सेंचुरी के पार पहुँच गई है। जिसने आम आदमी की जेब पर बोझ और बढ़ा दिया है। हर नए दिन के साथ प्याज की कीमत में 10 से 20 रूपये का इजाफा देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में प्याज की कीमत 90 रूपये प्रति किलो तक पहुँच गई है। वही छोटे शहरों में 70-80 रूपये प्रति किलो प्याज मिल रहा है। इसी तरह दाम बढ़ते रहे तो जल्द ही प्याज की कीमत 100 के पार चली जाएगी।
मौसम की मार बड़ी वजह
प्याज की कीमतों में अचानक से हुई वृद्धि के पीछे मौसम की मार को वजह बताया जा रहा है। दरअसल कहीं कम बारिश तो कहीं अधिक वर्षा के कारण प्याज की फसलें खराब हो गई हैं। यही वजह है कि फुटकर से लेकर मंडी तक में प्याज के भाव आसमान छूते नजर आ रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि मंदी से महंगे खरीदारी के कारण उन्हें महंगे कीमत में प्याज बेचना पड़ रहा है।
टमाटर ने भी पकड़ी रफ़्तार
प्याज के साथ-साथ टमाटर की कीमतों ने भी रफ़्तार पकड़ी है। पहले टमाटर 20 रुपये किलो था, अब 40-45 रुपये किलो है। आने वाले दिनों में टमाटर की कीमत और बढ़ने के आसार हैं।