मशरक में दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता की ह’त्या कर दी। मृ’तका का श’व घर के कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया। इस घटना की सूचना जैसे ही मृ’तका के मायके वालों को लगी। वे आनन-फानन में उसके ससुराल पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर घरवालों को सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रह है मृ’तक करिश्मा की शादी के 5 महीने हुई थी।
इस मामले को लेकर मृ’तका के छोटे भाई ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। आज सुबह ससुराल वालों के द्वारा उसके घर पर सूचना दी गई कि करिश्मा ने फांसी लगा लिया है। जब वे लोग उसके मायके पहुंचे तो देखा कि वह बिस्तर पर लेटी हुई है और गले पर काला निशान है।इस मामले में मृत महिला के परिवार वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी गला दबाकर ह’त्या की है। समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी। वहीं पुलिस ने श’व को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है।